अगर किसी का एजेंडा...मोहम्मद रिजवान के खिलाफ लगे नारे को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

इंडिया-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसकी पाकिस्तान में काफी आलोचना हो रही है। भारत के खिलाफ मैच में जब मोहम्मद रिजवान आउट होकर पवेलियन जाने लगे तो फिर वहां पर मौजूद क्राउड ने धार्मिक नारे लगाए। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को इस चीज से दिक्कत है तो उन्हें पहले ये देखना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है।

दरअसल मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद अपनी उस पारी को गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को समर्पित किया था। मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने एक ट्वीट किया और कहा कि ये जीत गाजा के लोगों को समर्पित है। मोहम्मद रिजवान की इसके लिए काफी आलोचना हुई थी। वहीं जब भारतीय टीम के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और आउट होकर वापस जाने लगे तो पवेलियन के आस-पास मौजूद कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाए। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

सिर्फ एक खिलाड़ी के साथ ही ऐसा क्यों हुआ ? - आकाश चोपड़ा

वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि ये सब अगर हुआ है तो इसके लिए मोहम्मद रिजवान भी खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर आपके खिलाफ इस तरह का व्यवहार हो रहा है और अगर आपको दिक्कत है। वैसे तो अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा है। केवल मिकी आर्थर ने कहा है और किसी पाकिस्तानी प्लेयर से हमने कुछ नहीं सुना है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी इस बारे में बोलता है तो फिर उसे खुद के अंदर झांककर ये देखना चाहिए कि ऐसा सिर्फ एक खिलाड़ी के साथ क्यों हुआ। अन्य प्लेयर्स के साथ ऐसा क्यों नहीं हुआ। पूरी कहानी सिर्फ उस 20-30 सेकेंड के क्लिप में नहीं है। भारत में लोगों को काफी प्यार किया जाता है। अगर किसी का अपना एजेंडा है तो फिर उन्हें खुद देखना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now