सिर्फ एक खिलाड़ी के बाहर होने से आपको दो-तीन बदलाव करने पड़ेंगे...न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
हार्दिक पांड्या इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करने पड़ सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी की वजह से टीम में इतने ज्यादा चेंज करने पड़ेंगे।

हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फैसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या को स्कैन के बाद रेस्ट की सलाह दी गई है। वो भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए हैं और सीधे टीम के साथ लखनऊ में जुड़ेंगे जहां पर भारतीय टीम को इंग्लैंड से मैच खेलना है।

हार्दिक पांड्या की वैल्यू अब पता चल रही है - आकाश चोपड़ा

हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद अब इंडियन टीम में बदलाव होना तय है। चुंकि हार्दिक एक ऑलराउंडर थे, इसी वजह से टीम को बैलेंस प्रदान करने के लिए दो प्लेयर्स का चयन कम से कम करना होगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सिर्फ हार्दिक पांड्या की वजह से टीम में कई सारे बदलाव करने पड़ेंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा बनने वाले हैं और वो छठे नंबर पर खेलेंगे। शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी टीम में आ सकते हैं। दुर्भाग्य से एक खिलाड़ी बाहर हुआ लेकिन इसकी वजह से कम से कम दो बदलाव प्लेइंग इलेवन में करने होंगे। इससे हार्दिक पांड्या की वैल्यू पता चलती है।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट और अफगानिस्तान व पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे। जबकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका केवल एक बार मिला जिसमें उन्होंने 11 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now