आपने भले ही ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया लेकिन नीदरलैंड्स...साउथ अफ्रीका टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान

South Africa v Netherlands - ICC Men
South Africa v Netherlands - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) के खिलाफ साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को मिली हार को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई इस बड़े उलटफेर को लेकर अपनी - अपनी राय दे रहा है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था लेकिन नीदरलैंड्स की टीम उनकी पकड़ से बाहर है।

दरअसल साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तो हरा दिया था लेकिन नीदरलैंड्स जैसी टीम के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया था।

नीदरलैंड्स साउथ अफ्रीका की पकड़ से बाहर है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक वर्ल्ड कप में एक और अपसेट हो गया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है लेकिन नीदरलैंड्स उनकी पकड़ से बाहर है। एक और अपसेट हो गया है। कई सारे मुकाबले एकतरफा हो रहे हैं लेकिन जब इस तरह के अपसेट होते हैं तो फिर दिल को तसल्ली मिलती है।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। बारिश की वजह से मैच को 43-43 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 43 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्डस ने निचले क्रम में 69 गेंद पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 207 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और उन्हें एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स की तरफ से लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now