भारतीय खिलाड़ी ने की शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ, दूसरे गेंदबाजों को लेकर दिया ये बयान

पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान आया सामने
पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान आया सामने

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) तो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों से उन्हें उस तरह का साथ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की गेंदबाजी को कमजोर बताया।

World Cup 2023 में आज पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होगा। पाकिस्तान ने 6 मैचों में 2 जीत हासिल की है और उनका सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल है, वहीं बांग्लादेश ने 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं।

गेंदबाजी पाकिस्तान की काफी कमजोर रही है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

पाकिस्तान के ओपनर्स ने रन बनाना शुरु कर दिया है और बाबर आजम भी रन बना रहे हैं। मोहम्मद रिजवान ने भी रन बनाए थे। अब वो थोड़ा रास्ता भटक गए हैं, नहीं तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में थे। इफ्तिखार और साउद शकील ने भी रन बनाए हैं। ये टीम अच्छी है लेकिन गेंदबाजी काफी कमजोर रही है। शाहीन अभी भी विकेट ले रहे हैं। उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे लेकिन उनके अलावा और कौन है। हारिस रऊफ उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। मोहम्मद वसीम ने पिछले मैच में खेला था और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। स्पिन डिपार्टमेंड काफी साधारण रहा है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अभी तक 38 वनडे खेले गये हैं, जिसमें पाकिस्तान 33-5 से आगे है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम बड़ी जीत की तलाश में होगी, वहीं बांग्लादेश की टीम भी अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी जबरदस्त हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment