हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं और उनकी इंजरी के बाद एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी का ही चयन किया जा सकता था लेकिन टीम ने अपनी बॉलिंग को मजबूत बनाने की तरफ ध्यान दिया।
हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे थे। उनकी इंजरी इतनी गहरी थी कि अब उन्हें पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा है। हार्दिक पांड्या की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंडियन टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप की टेक्निकल कमेटी ने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम के साथ जुड़ने की इजाजत दे दी है। अब भारतीय टीम के पास चार तेज गेंदबाज हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर को भी अगर मिला दें तो फिर पांच तेज गेंदबाज हो गए हैं।
मैनेजमेंट ने गेंदबाजी को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दिया - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक एक ऑलराउंडर के बाहर होने पर ऑलराउंडर का ही चयन होना चाहिए था लेकिन टीम ने तेज गेंदबाजों के बैकअप के बारे में सोचा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं। सवाल ये है कि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाज हैं। इसलिए भारत ने कहा कि उनके तीन तेज गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो उस चीज से हटना नहीं चाहते हैं। इसलिए उनको यहां पर बैकअप की जरूरत है। वो एक ऑलराउंडर के बारे में भी सोच सकते थे। अक्षर पटेल, शिवम दुबे और दीपक चाहर के रूप में तीन ऑप्शन थे लेकिन टीम ने इस बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन परफेक्ट तेज गेंदबाज चाहिए।