इस टीम की सबसे कमजोर चीज ये रही...साउथ अफ्रीका टीम को लेकर बड़ा बयान आया सामने

टेम्बा बवुमा का प्रदर्शन बल्ले से बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा
टेम्बा बवुमा का प्रदर्शन बल्ले से बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा

दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका सपना एक बार फिर टूट गया है। वहीं प्रोटियाज टीम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी कमजोरी इस बार उनके कप्तान टेम्बा बवुमा रहे।

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे फाइनल में साउथ अफ्रीका को पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 212 रन बनाये थे। टीम की ओर से डेविड मिलर ने 101 रनों की शानदार जुझारू पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 47.2 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टेम्बा बवुमा बल्लेबाज के तौर पर सफल नहीं रहे - आकाश चोपड़ा

साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बवुमा बल्लेबाजी के दौरान बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। एक बल्लेबाज के तौर पर उनके लिए वर्ल्ड कप काफी निराशाजनक रहा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक कप्तान बवुमा साउथ अफ्रीका की सबसे कमजोर कड़ी रहे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी का फैसला किया और जब आप किसी के बारे में इस तरह की बातें करते हैं तो फिर दुख होता है। हालांकि सच्चाई ये है कि इस टीम का कप्तान पूरे टूर्नामेंट में टीम की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी साबित हुआ है। उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में रन ही नहीं निकले हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी कप्तानी भी उतनी अच्छी नहीं रही। हालांकि एक कप्तान के तौर पर उनके लिए मेरे मन में काफी इज्जत है लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वो सफल नहीं रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now