श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक नहीं बना पाने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली और शुभमन गिल में से कोई भी शतक नहीं लगा पाया
विराट कोहली और शुभमन गिल में से कोई भी शतक नहीं लगा पाया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन शतक नहीं बना सके। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भले ही विराट और शुभमन शतक नहीं लगा पाए लेकिन इससे टीम के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा।

विराट कोहली और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने 92 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 92 रन बनाए और विराट कोहली ने 94 गेंद पर 11 चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी अपने शतक से चूक गए।

शतक को ज्यादा अहमियत देना सही नहीं है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक शतक से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

दोनों ही खिलाड़ी शतक के करीब तक पहुंचे लेकिन शतक नहीं लगा सके। अगर ये शतक लगा देते तो काफी अच्छा होता लेकिन इससे फर्क ही क्या पड़ा ? अगर आप शतक को ज्यादा अहमियत देते हैं तो फिर ये अच्छी चीज नहीं है। टीम के लिए रन बनाना ज्यादा जरूरी है। अगर आप आठ अतिरिक्त रन बना देते हैं तो फिर टीम भी आठ अतिरिक्त रन बनाती है। 92 रन बनाना भी टीम के लिए काफी अच्छा योगदान है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now