पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश की टीम को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से भारतीय टीम के जो बल्लेबाज हैं उनका औसत काफी ज्यादा है और दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजों का औसत उतना अच्छा नहीं है। आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर एक बेहद ही अनोखा आंकड़ा पेश किया है।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। भारत के तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जो वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कितनी मजबूत है। वहीं बांग्लादेश की बल्लेबाजी उतनी ज्यादा अच्छी नहीं है। तमीम इकबाल भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं।
बांग्लादेश टीम के ऊपर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एक बड़ा आंकड़ा पेश किया। उन्होंने कहा,
भारत इस वर्ल्ड कप में एकमात्र ऐसी टीम है जिनके टॉप-5 बल्लेबाजों का औसत 40 से ऊपर का है। वहीं टेस्ट खेलने वाली टॉप टीमों में बांग्लादेश एकमात्र ऐसी टीम है जिनके एक भी बल्लेबाज का औसत 40 से ऊपर का नहीं है। बांग्लादेश ने इतने साल से कुछ भी नहीं जीता है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उन्हीं प्लेयर्स को मौका दिया है जिनका औसत 30-35 के बीच में है। आपके बेस्ट बल्लेबाज शाकिब अल हसन हैं जो वास्तव में ऑलराउंडर हैं। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का औसत उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। तमीम इकबाल इतने साल खेलने के बावजूद उनका औसत 36 का है। मुशफिकुर रहीम और शाकिब जैसे दिग्गज बल्लेबाज का भी यही हाल है।