भारत के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का किया गया चयन, पूर्व कप्तान ने दिग्गज ऑलराउंडर को किया बाहर

Pakistan v Australia: Warm Up - ICC Men
Pakistan v Australia: Warm Up - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए कंगारू टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। आरोन फिंच ने अपनी इस टीम में कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस में किसी एक ही ऑलराउंडर को शामिल करने की बात कही है। फिंच के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे कामयाब टीम है। इस टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) ख़िताब पर कब्जा जमाया है। हालाँकि, मौजूदा स्क्वाड पहले जितना मौजूद नहीं है और टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के खिलाफ लगातार दो वनडे सीरीज में हार का भी मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में छठी बार ख़िताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उच्च स्तर का खेल दिखाना होगा। हालांकि टीम का हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।

आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जताई बड़ी चिंता

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना पहला ही मैच भारत के खिलाफ खेलना है और टीम चाहेगी कि जीत के साथ आगाज किया जाए। आरोन फिंच ने कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा। मेरे हिसाब से डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नल लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा खेल सकते हैं। मेरे हिसाब से टीम की तैयारी अच्छी रही है। मुझे चिंता इस बात की है कि पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों ने कितना खेला है। आप नहीं चाहेंगे कि लगातार खेलकर काफी ज्यादा थक जाएं।

आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ मैच के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नल लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन/मार्क स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment