अफगानिस्तान ने जिस तरह से पाकिस्तान को हराया, उसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि हम इसे अपसेट नहीं कह सकते हैं, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छा खेलकर आ रही है। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड को भी बेहतरीन तरीके से हराया था।
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे नूर अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए और वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये।
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अफगानिस्तान की इस जीत को उलटफेर नहीं कहना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
हम इसे अपसेट भी नहीं कह सकते हैं। ये कैसे अपसेट हो सकता है। उन्होंने इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने कमाल कर दिया है। ये टीम बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में गलत तरीके से हार गई थी, नहीं तो ये दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पहले ही दो बड़ी टीमों को ये हरा चुके हैं। पता नहीं कि आप पाकिस्तान को बड़ी टीम मान रहे हैं या नहीं लेकिन इन्होंने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। इसमें कोई शक ही नहीं है। वो ये दिखा रहे हैं कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है।