केएल राहुल इस वजह से कर पा रहे हैं इतनी बेहतर बल्लेबाजी, अनिल कुंबले ने बताई बड़ी वजह

India Cricket Wcup
केएल राहुल ने काफी जबरदस्त पारी खेली

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को मैच जिताया। इसको लेकर पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों केएल राहुल इतने ज्यादा सफल रहे हैं। अनिल कुंबले के मुताबिक इंजरी की वजह से केएल राहुल को जो ब्रेक मिला उसका उन्हें काफी फायदा हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक समय टीम इंडिया ने सिर्फ दो रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके टीम को मैच जिता दिया। केएल राहुल ने इससे पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

लंबे ब्रेक की वजह से केएल राहुल को काफी मदद मिली है - अनिल कुंबले

अनिल कुंबले के मुताबिक केएल राहुल जितना समय मैदान से बाहर रहे, उसकी वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा,

केएल राहुल को जो ब्रेक मिला, उससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली चीज ये है कि गेम के प्रति उनका अवेयरनेस काफी है और वो निरंतरता दिखा रहे हैं। हम सबको उनकी स्किल, टैलेंट और क्षमता के बारे में पता है लेकिन जिस तरह से चीजों को उन्होंने कंट्रोल किया है, वो काबिलेतारीफ है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी केएल राहुल के पारी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की और ये जीत उन्हें केएल राहुल के बदौलत मिली है। वो मिडिल ऑर्डर में काफी अहम हैं। विराट कोहली ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन उन्होंने मौका दिया था, जबकि केएल राहुल मुश्किल परिस्थितियों में आए थे और उन्होंने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को मौका नहीं दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now