World Cup 2023 में आर अश्विन बन सकते हैं टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड, सुनील गावस्कर ने बताई अहम वजह 

 India v Australia - ODI Series: Game 2 (Photo Courtesy :  BCCI)
India v Australia - ODI Series: Game 2 (Photo Courtesy : BCCI)

भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत में अब चंद दिन ही शेष बचे हुए हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं टीम इंडिया ने इसके लिए अपने स्क्वाड में अंतिम समय पर बदलाव किया और चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया था। अश्विन के टीम इंडिया में शामिल किए जाने का कई दिग्गजों ने समर्थन किया। अब इसी लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भी नाम जुड़ गया है।

गावस्कर ने कहा कि अश्विन वर्ल्ड कप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि बात मिडिल ओवर्स की है। हमने देखा था कि पिच कितनी अच्छी थी खिलाड़ी आसानी से खेल रहे थे, जब टर्न और उछाल नहीं था। यहीं पर अश्विन अपने अनुभव और चतुराई का पूरा फायदा उठा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता है कि वर्ल्ड कप के बड़े मैचों में वह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं लेकिन वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो बीच ओवर्स में आपको विकेट दिला सकते हैं। वह पार्टनरशिप नहीं बनने देंगे और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से भी रोक सकते हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत की जीत के बाद आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अचानक मौका दिया गया। अश्विन ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उनके इसी प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। फैंस को यही उम्मीद है कि दिग्गज ऑफ स्पिनर अपनी फिरकी का जादू वर्ल्ड कप में भी दिखायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now