न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को भले ही भारत के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अली ने उनकी काफी तारीफ की है। अजहर अली के मुताबिक कीवी टीम ने ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाया था लेकिन इसके बावजूद वो मैच को आखिर तक लेकर गए और इससे पता चलता है कि उनके अंदर कितना दमखम है।
धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 48 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साल 2003 के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है। टीम ने 2003 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल की थी और अब जाकर उन्हें आईसीसी इवेंट में हराया है।
न्यूजीलैंड ने कम टार्गेट के बावजूद मुकाबला किया - अजहर अली
अजहर अली के मुताबिक हार के बावजूद पाकिस्तान टीम की तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
ये टोटल उतना बड़ा नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुकाबला किया। उन्होंने भारत के पांच विकेट चटका दिए थे और अगर एक विकेट और ले लेते तो फिर टीम इंडिया दबाव में आ जाती, क्योंकि उस वक्त तक 80 रन के आस-पास चाहिए था। हालांकि विराट कोहली ने आकर पूरा दबाव अपने ऊपर ले लिया और इंडियन टीम को मैच जिता दिया। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा में से अगर कोई भी आउट हो जाता तो उसके बाद भारत के पास बल्लेबाज नहीं बचे थे और केवल गेंदबाज ही बचे थे। इससे पता चलता है कि न्यूजीलैंड कितनी बेहतरीन टीम है। उनकी फील्डिंग जबरदस्त है। हालांकि आखिर के ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना पाने की वजह से उन्हें नुकसान हुआ।