भारत के खिलाफ अहमदाबाद में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम में अवेयरनेस की कमी है। उनके इस बयान को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने समझाया कि रिजवान के इस बयान का मतलब क्या है।
मोहम्मद रिजवान ने अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप में हमारे लिए हर मैच काफी महत्वपूर्ण है और हम इसे एक चुनौती के रूप में देखते हैं। हारना-जीतना तो लगा रहता है। ठीक है हम इंडिया से हार गए पर इससे पहले हम जीते भी थे। आगे हमारा जिन भी टीमों के साथ मुकाबला है वहां हमें स्किल के साथ अवेयरनेस पर भी ध्यान देना होगा। हमारी टीम में देखें तो स्किल में हमारी टीम अच्छी है। ऐसा नहीं है कि कोई कह सकता है कि हम पूरी दुनिया से पीछे हैं। हां पर अवेयरनेस को थोड़ा देखना होगा खासतौर पर फील्डिंग को लेकर।
मोहम्मद रिजवान के बयान को लेकर अजहर अली की प्रतिक्रिया
अजहर अली ने रिजवान के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और समझाया कि उनके इस स्टेटमेंट का क्या मतलब है। उन्होंने पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
रिजवान के कहने का मतलब ये है कि हम बेहतर अवेयरनेस दिखाएंगे। सही समय पर हम सही फैसले लेंगे। किस टाइम पर अटैक करना है और किस टाइम पर डिफेंस करना है, ये सब अवेयरनेस की वजह से ही होता है। बल्लेबाज को इस बारे में बताना होता है। इसी तरह फील्डिंग में जहां पर हमारे हॉटस्पॉट हैं, वहां पर बेस्ट फील्डर्स होने चाहिए। कुल मिलाकर उनके कहने का यही मतलब है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और इसके लिए टीम तैयारियों में जुटी हुई है।