अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड टीम को ब्रेंडन मैक्कलम ने दी बड़ी सलाह

England Nets Session
ब्रेंडन मैक्कलम ने इंग्लैंड टीम को दी अहम सलाह

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड टीम को एक अहम सलाह दी है। ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक इंग्लैंड की टीम जिस तरह से खेलती है, उन्हें वैसे ही खेलना चाहिए और अपने खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।

वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 215 रन बनाकर सिमट गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है।

इंग्लैंड टीम के पास क्वालिटी की कमी नहीं है - ब्रेंडन मैक्कलम

इस हार के बाद इंग्लैंड टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं और ब्रेंडन मैक्कलम ने इससे उबरने के लिए टीम को अहम सलाह दी है। उन्होंने द मिरर से बातचीत के दौरान कहा,

टीम जरूर वापसी करेगी। अभी तो टूर्नामेंट में काफी समय बचा है। कई सारे मैच अभी खेले जाने बाकी हैं। ये वर्ल्ड कप है और इस तरह के अपसेट यहां पर होंगे। इस तरह के टूर्नामेंट में ये चीजें आप चाहते हैं। कुछ तो कारण रहा होगा जिसकी वजह से इंग्लैंड ने हालिया सालों में दो वर्ल्ड कप जीते हैं। टीम के पास क्वालिटी प्लेयर्स हैं और जिस तरह से वो खेलते हैं, वो उन्हें एक वर्ल्ड क्लास टीम बनाती है। आपको अपने गेम पर टिके रहना होगा।

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now