World Cup 2023 फाइनल के कमेंटेटर्स का हुआ ऐलान, कई बड़े दिग्गज शामिल

India Cricket WCup
रवि शास्त्री भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (World Cup 2023) के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों ही टीमें इस वक्त अहमदाबाद में मौजूद हैं और कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी फाइनल मुकाबले के दौरान होगा। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कमेंट्री कौन करेगा, इसका भी ऐलान हो गया। लिस्ट में कई बड़े दिग्गज शामिल हैं। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स को कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है।

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसी वजह से फाइनल मुकाबले में काफी बड़ी संख्या में फैंस आएंगे। वहीं जो फैंस टीवी पर मैच का लुत्फ उठाएंगे उनको भी शानदार अंदाज में कमेंट्री का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कमेंट्री पैनल में कई बड़े दिग्गज शामिल

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कई बेहतरीन कमेंटेटर्स का ऐलान किया गया है। इसमें रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, इयान बिशप, रिकी पोंटिंग, मार्क हावर्ड, दिनेश कार्तिक, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, इयोन मोर्गन, शेन वॉटसन, आरोन फिंच, संजय मांजरेकर और नायडू शामिल हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे। मैच से पहले 1 बजकर 35 मिनट से लेकर 1 बजकर 50 मिनट तक इंडियन एयरफोर्स का एयरशो होगा। ड्रिंक ब्रेक के दौरान आदित्य गाधवी का परफॉर्मेंस होगा। वहीं पहली पारी की समाप्ति के बाद बॉलीवुड के कई बड़े सिंगर और कंपोजर अपनी प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे। अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 का गाना कंपोज करने वाले मशहूर कंपोजर प्रीतम इनिंग ब्रेक के दौरान लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

उनके अलावा जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी जैसे बड़े सिंगर भी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। वहीं दूसरी पारी के ड्रिंक ब्रेक के दौरान लेजर और लाइट शो होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment