रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी के दीवानों की संख्या बहुत ज्यादा है। हालाँकि, दोनों की शैली काफी अलग है और इसी वजह से इनकी बल्लेबाजी के फैंस भी अलग-अलग हैं। वहीं, अगर किसी एक को चुनने को कहा जाये, तो यह थोड़ा मुश्किल है। कुछ ऐसी ही स्थिति में वर्ल्ड कप 2023 में कमेंटरी कर रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी नजर आये, जो क्रिकबज पर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में भी हैं।
दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों को कई बार मस्ती-मजाक करते देखा गया है। वहीं, विराट कोहली के साथ भी उनका तालमेल अच्छा है और आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं।
इस बीच क्रिकबज पर कार्तिक से एक फैन ने पूछा कि इन दो दिग्गज बल्लेबाजों में से किसकी बल्लेबाजी देखना ज्यादा पसंद है। भारतीय विकेटकीपर ने बड़ी चालाकी से इसका जवाब मजेदार अंदाज में दिया। उन्होंने कहा,
सर दोनों मेरे दोस्त (रोहित और विराट) हैं। मरवाओगे क्या (हंसते हुए)। फिर भी मैं सही जवाब दूंगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुझे रोहित को देखना पसंद है। उनके नाम तीन दोहरे शतक भी हैं। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते समय मास्टर चेज, विराट कोहली।
इस तरह दिनेश कार्तिक ने बहुत ही चतुराई के साथ एक मुश्किल सवाल का जवाब दिया और दोनों दिग्गजों की मजबूती का जिक्र किया। रोहित शर्मा को वनडे के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक भी हैं, जबकि विराट कोहली को लक्ष्य का पीछा करने में बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए चेज मास्टर भी कहा जाता है।
वहीं, मौजूदा वर्ल्ड कप में भी रोहित और विराट का बल्ला खूब बोल रहा है। रोहित ने टूर्नामेंट में अभी तक एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबजों की लिस्ट में भी टॉप 5 में शामिल हैं, जबकि विराट भी दो अर्धशतक लगा चुके हैं और उनके नाम तीन पारियों में 156 रन दर्ज हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि आगामी मुकाबलों में भी ये दोनों बल्लेबाज टीम की जीत में जमकर रन बनाएं।