दिनेश कार्तिक ने धर्मशाला से दिया मौसम का अपडेट, इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को लेकर अहम प्रतिक्रिया

APTOPIX India Cricket WCup
APTOPIX India Cricket WCup 2023

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला में वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले फैंस के मन में यही सवाल है कि धर्मशाला का मौसम कैसा है, क्योंकि पिछली बार जब यहां मैच हुआ था तो बारिश का खलल देखने को मिला था। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने धर्मशाला के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कमेंट्री करने के लिए धर्मशाला में ही मौजूद कार्तिक ने बताया कि इस वक्त मौसम कैसा है।

World Cup 2023 के 21वें मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होगा। दोनों टीमों ने पहले 4 मैचों में लगातार 4 जीत हासिल की है और बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया था।

मौसम को लेकर दिनेश कार्तिक की बड़ी प्रतिक्रिया

धर्मशाला के मौसम को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल है कि यहां का मौसम कैसा रहने वाला है। दिनेश कार्तिक ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,

सबको गुड मॉर्निंग, आज का मौसम काफी अच्छा है। पूरे मैच में तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैं पिच रिपोर्ट करने वाला हूं। भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होने वाला है ? मुझे लगता है कि शमी और सूर्या, हार्दिक और शार्दुल की जगह खेल सकते हैं। आपकी क्या च्वॉइस है ?

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 116 वनडे खेले गये हैं, जिसमें भारत 58-50 से आगे है और एक मैच टाई एवं 7 मैच रद्द हुए हैं। इस मैच में दोनों टीमें अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगी और इसी वजह से एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now