पाकिस्तान को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ मिली करारी हार को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में क्या गलती की। इयोन मोर्गन के मुताबिक पाकिस्तान ने अपना ए गेम नहीं दिखाया और बड़ी टीमों को हराने के लिए आपको अपना ए गेम ही दिखाना होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से धुआंधार 86 रन बनाए। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है।
इयोन मोर्गन ने पाकिस्तान टीम की बड़ी गलती का किया खुलासा
मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इयोन मोर्गन ने पाकिस्तान टीम की बड़ी गलती के बारे में बताया। उन्होंने कहा,
अगर आपको इस तरह के टूर्नामेंट्स में वर्ल्ड की टॉप टीमों को हराना है तो फिर अपना ए गेम दिखाना होगा। जिस तरह बॉक्सिंग के मैच में आपको एक-दो मुक्के लग सकते हैं लेकिन आप एक पूरा राउंड खराब नहीं खेल सकते हैं। अगर आप लगातार विकेट गंवा देंगे तो फिर नहीं जीत पाएंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में ये पहली हार है, और इससे पहले उन्होंने दोनों मुकाबले जीते थे। अब टीम का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है।