इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ मैच में अप्रत्याशित तरीके से हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए अब हर एक मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है और उन्हें बेन स्टोक्स को अब आगे करना ही होगा। उन्हें अब छुपाकर नहीं रखना होगा।
वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है। साथ ही वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की यह 2015 के बाद पहली और कुल मिलाकर सिर्फ दूसरी जीत है। इंग्लैंड टीम को इस हार के साथ ही बड़ा झटका लगा है।
बेन स्टोक्स को मैदान में उतरना ही पड़ेगा - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में इंग्लैंड टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जोस बटलर के लिए अब कोई गलती की गुंजाइश नहीं बची है। अगर टीम को अपना टाइटल डिफेंड करना है तो फिर उन्हें यहां से अब हर एक मैच में जीत हासिल करनी होगी। इसका मतलब ये हुआ कि हर एक मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को उतारना होगा और हर मुकाबले को फाइनल की तरह लेना होगा। अगर बेन स्टोक्स फिट हैं तो फिर उन्हें वापस आना ही होगा। उम्मीद करता हूं कि अफगानिस्तान के खिलाफ उनको इसलिए नहीं रोका गया होगा कि ये तो अफगानिस्तान है। हालांकि दिक्कत ये है कि अगर स्टोक्स आए तो वो हैरी ब्रूक को रिप्लेस करेंगे जो काफी अच्छा खेल रहे हैं।