भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में पिच को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला धीमी पिच पर खेला जा सकता है। इसका मतलब है कि ज्यादा रन बनने की उम्मीद नहीं है।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पूरे 20 सालों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा। पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में फाइनल मैच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम ने 125 रनों से जीत हासिल की थी।
धीमी पिच पर खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच - रिपोर्ट
वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला धीमी पिच पर खेला जा सकता है। जिस तरह की पिच पर इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, उसी तरह की पिच पर फाइनल मैच भी हो सकता है।
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस मैदान पर वर्ल्ड कप का पहला मैच भी खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के 283 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 36.3 ओवर में ही पार करके मैच जीत लिया था।
वहीं, भारत ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेला था। उस मैच में भारत ने भी 30.3 ओवर में 192 रनों का लक्ष्य पार करके 7 विकेट से मैच जीत लिया था। अहमदाबाद की पिच पर अभी तक स्पिन और तेज, दोनों तरह के गेंदबाजों को मदद मिली है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का निरीक्षण करने के बाद यहां पर स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास किया था।