साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने बैटिंग की, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे ज्यादा बेहतर बैटिंग विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने किया। इसलिए उनकी तारीफ ज्यादा की जानी चाहिए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को काफी धुआंधार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 24 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और यही वजह रही कि टीम इंडिया ने 5.5 ओवर में ही 62 रन बना दिए थे। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी 23 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त साझेदारी की। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और 101 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद पर 77 रन बनाए।
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने स्पिनर्स को अच्छी तरह से खेला - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अलग ही प्लैनेट पर बल्लेबाजी की। ये वानखेड़े या दिल्ली की पिच नहीं थी, जहां पर कंडीशंस पूरी पारी के दौरान आसान रही हों। यहां पर कंडीशंस शुरु में अच्छी थीं लेकिन मिडिल ऑर्डर में ये मुश्किल हो गई। इसलिए मुझे लगता है कि विराट और श्रेयस की तारीफ रोहित और गिल से ज्यादा की जानी चाहिए। स्पिन काफी बड़ा चैलेंज होने वाला था और जिस तरह से दोनों ने केशव महाराज को खेला, उनको सिर्फ एक ही विकेट मिला। इसी वजह से साउथ अफ्रीका को अपने तेज गेंदबाजों को वापस बुलाना पड़ा।