ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दोहरे शतक को लेकर खोला बड़ा राज, रिकॉर्ड तोड़ पारी को लेकर आया बड़ा बयान

India Cricket WCup
ग्लेन मैक्सवेल ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैक्सवेल के मुताबिक मुंबई में काफी गर्मी पड़ रही थी और जब सात विकेट गिर गए तब भी वो पॉजिटिव तरीके से खेलना चाहते थे। मैक्सवेल ने कहा कि अफगानिस्तान ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्हें स्विंग मिला था।

Ad

ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 128 गेंद पर 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 91 रन तक 7 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और पैट कमिंस ने आठवें विकेट के लिए 202 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इन दोनों की यह साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू हॉल और जस्टिन कैंप ने आठवें विकेट लिए भारत के खिलाफ 2006 में 138 रनों की अविजित साझेदारी की थी।

मैंने पॉजिटिव तरीके से खेलने की कोशिश की - ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा,

फील्डिंग करते हुए आज काफी गर्मी थी। मैंने गर्मी में ज्यादा एक्सरसाइज नहीं की थी और इसका असर आज देखने को मिला। जब 92 रन पर 7 विकेट गिर गए थे तो मैंने ज्यादा नहीं सोचा और पॉजिटिव तरीके से खेलने की कोशिश की। मैंने अपने शॉट्स लगाए। लाइट्स के अंदर यहां पर थोड़ा स्विंग भी देखने को मिला और अफगानिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की थी। अगर मुझे जीवनदान ना मिला होता तो ये पारी और भी काफी अच्छी होती। पहले दो मैचों के बाद लोगों ने हमें नकार दिया था लेकिन हमें खुद के ऊपर विश्वास था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications