ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का फाइनल मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है। इसको लेकर पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्वान ने इंग्लैंड टीम की बड़ी कमजोरी का खुलासा किया है। ग्रीम स्वान के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिनर्स के खिलाफ फंसती हुई नजर आई है और ये उनकी एक बड़ी कमजोरी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत ये रही है कि स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी ऐसा देखने को मिला था।
ऑस्ट्रेलिया को स्पिन के खिलाफ दिक्कतें हुई हैं - ग्रीम स्वान
सीएनएन न्यूज 18 पर बातचीत के दौरान ग्रीम स्वान से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में भारत के खिलाफ हार मिली थी, तो क्या उसका कोई इम्पैक्ट पड़ेगा। इस पर ग्रीम स्वान ने कहा,
जब आप किसी टीम के खिलाफ हार जाते हैं तो फिर ये स्वभाविक है कि वो चीज आपके अंदर चलती रहती है। भारतीय टीम ने अभी तक पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई भी वीकनेस नहीं दिखाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को स्पिन के खिलाफ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में भी टीम गेम को डॉमिनेट नहीं कर पाई थी और दबाव में आ गई थी।
आपको बता दें कि अहमदाबाद की पिच पर अभी तक स्पिन और तेज, दोनों तरह के गेंदबाजों को मदद मिली है। ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका इस मैच में काफी अहम रहने वाली है।