टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के 49वें शतक को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली इस मैच में भले ही शतक नहीं लगा पाए लेकिन वो खुद से निराश नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि आज नहीं तो कल वो 49वां शतक लगा देंगे और शायद इससे बड़े स्टेज पर वो शतक लगाएं।
विराट कोहली की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रन चेज करते हुए उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। इसके अलावा उनके अब 48 वनडे शतक भी हो गए हैं और वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो शतक ही दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए और शतक नहीं लगा पाए।
विराट कोहली बड़े स्टेज पर अपना 49वां शतक लगाएंगे - हरभजन सिंह
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली की बेहतरीन पारी को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली ने काफी अच्छी पारी खेली। उन्हें एक या दो मौके भी मिले। अगर वो मौके लपक लिए जाते तो फिर हम कहते कि श्रीलंका ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हां, उन्होंने सही जगह पर गेंद डाला था और शुरु में विराट कोहली को दिक्कत में डाला था लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद कोहली को बिल्कुल भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। विराट कोहली को अपने गेम प्लान के बारे में अच्छी तरह से पता है। फैंस निराश थे कि वो शतक नहीं लगा पाए लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोहली खुद से निराश होंगे। उन्हें पता है कि उनका 49वां शतक जल्द ही आएगा। शायद इससे बड़े स्टेज पर वो शतक लगाएंगे। इसलिए वो खुद से निराश नहीं हैं।