इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि वो कौन सा खिलाड़ी है जो इस बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकता है। श्रीसंत के मुताबिक भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस बार ये अवॉर्ड जीत सकते हैं।
2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया था। श्रीसंत के मुताबिक इस बार ये काम हार्दिक पांड्या कर सकते हैं और उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रह सकता है।
हार्दिक पांड्या इस बार युवराज सिंह जैसा काम कर सकते हैं - श्रीसंत
श्रीसंत ने हार्दिक पांड्या के अलावा कुलदीप यादव की भी तारीफ की और कहा कि वो भी इस रेस में हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
युवराज सिंह ने हमारे लिए 2011 में ये काम किया था। अगर आप चाहते हैं कि एक बार फिर किसी ऑलराउंडर को ही ये अवॉर्ड मिले तो फिर हार्दिक पांड्या इसके करीब हो सकते हैं। वो भारत के लिए काफी अहम खिलाड़ी होने वाले हैं। कुलदीप यादव भी ये अवॉर्ड जीत सकते हैं या फिर टॉप-3 दावेदारों में हो सकते है। आपको हार्दिक पांड्या के सबसे तेज शतक को नहीं भूलना चाहिए और ना ही जसप्रीत बुमराह के दो पांच विकेट हॉल को भूलना चाहिए। कुलदीप यादव भारतीय स्पिनर्स का सबसे बेस्ट स्पेल डालेंगे।
हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। कई मौकों पर उन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया है। हाल ही में एशिया कप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके अलावा कुलदीप यादव की अगर बात करें तो वो भी काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं।