इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच से बाहर हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और इंग्लैंड मैच तक उनके फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो इस मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फैसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या को स्कैन के बाद रेस्ट की सलाह दी गई थी। वो भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए थे और उनके लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की संभावना जताई गई थी लेकिन वो नहीं खेल पाएंगे।
हार्दिक पांड्या को एहतियातन इंग्लैंड मैच से दिया गया रेस्ट - रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या फिट तो हो गए हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। न्यूज 18 के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,
हां, हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ एहतियात के तौर पर फैसला लिया गया है और इसमें सीरियस वाली कोई बात नहीं है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट और अफगानिस्तान व पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे। जबकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका केवल एक बार मिला जिसमें उन्होंने 11 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है।