हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस मैच से करेंगे वापसी

India Cricket WCup
हार्दिक पांड्या इंजरी का शिकार हो गए थे

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हार्दिक पांड्या को लेकर जो खबरें सामने आ रही है, उसके मुताबिक वो लीग मैचों में नहीं खेल पाएंगे और सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में वापसी करेंगे।

हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फिसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या को स्कैन के बाद रेस्ट की सलाह दी गई थी। वो भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए थे और उनके लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की संभावना जताई गई थी लेकिन वो ना केवल इस मैच से बल्कि अब खबरें आ रही हैं कि वो लीग मुकाबलों में बिल्कुल भी नहीं खेल पाएंगे।

हार्दिक पांड्या बेंगलुरू में टीम के साथ जुड़ सकते हैं - सोर्स

भारतीय टीम को अभी लीग स्टेज पर तीन मैच और खेलने हैं। टीम इंडिया को श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या इनमें से किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे और वो सीधे सेमीफाइनल मैच में वापसी करेंगे। सोर्स के मुताबिक,

हार्दिक पांड्या ने एनसीए में बेहतरीन नेट सेशन किया है। वो बीसीसीआई के मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और काफी अच्छे दिख रहे हैं। उनकी वापसी को लेकर सही तारीख बता पाना तो मुश्किल है लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि वो नॉकआउट मैचों तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। कोई नहीं चाहता है कि हार्दिक पांड्या के ऊपर ज्यादा बोझ डाला जाए। वो बेंगलुरू में हैं और वहीं पर टीम को ज्वॉइन कर सकते हैं। वो भले ही उस मैच में खेलें या ना खेलें लेकिन वहां पर टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now