ड्रेसिंग रूम को लेकर हार्दिक पांड्या का चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्या चीजें दिखाई जाती हैं ?

India Cricket WCup
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को लेकर दी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के माहौल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम का माहौल इस वक्त काफी अच्छा है और टीम पूरी तरह से एकजुट होकर खेल रही है। हार्दिक पांड्या ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ड्रेसिंग रूम में क्रिकेटर्स के बचपन की तस्वीरें दिखाई जाती हैं, जिससे माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफ़र अभी तक शानदार रहा है। टीम ने अपने पहले तीनों ही मुकाबले जीते हैं और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदार लग रही है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ है।

हम एक टीम के तौर पर खेल रहे हैं - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या के मुताबिक भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार है और किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

जब ड्रेसिंग रूम में टीम मीटिंग के दौरान हमारे प्लेइंग इलेवन को दिखाया जाता है तो फिर उसमें हमारी पुरानी या बचपन की तस्वीरें होती हैं। टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार होता है। हम एक यूनिट के तौर पर मिलकर खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलेगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफ़र अभी तक शानदार रहा है। पहले तीन मुकाबलों में मेजबान टीम ने जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश ने 3 में से केवल 1 मुकाबले में जीत हासिल की है और दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 2007 में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था तो उसके बाद लगातार तीन बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment