अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अब तक अच्छा नहीं बीता है। हश्मतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान को बुधवार को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत (India Cricket Team) के हाथों टूर्नामेंट के 9वें मैच में अफगानिस्तान को 90 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले उनको बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने कई विकेट गंवा दिए, जिसके कारण बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। शाहिदी ने कहा, 'हमें पता था कि भारत की बल्लेबाजी मजबूत है। इसलिए हमने 300 या ज्यादा रन बनाने की ठानी थी। मगर दुर्भाग्यवश हमने कई विकेट गंवा दिए। पिच अच्छी थी। हम ज्यादा रन बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे।'
शाहिदी ने आगे कहा, 'एक के बाद एक विकेट गिरना हमें भारी पड़ा और हम ज्यादा रन नहीं बना सके। जब हमने तीन विकेट गंवा दिए थे तो मैंने अज्मतुल्लाह से कहा था कि डॉट बॉल पर ध्यान नहीं देना है, हम बाद में तेजी से खेलकर रन जुटा लेंगे। हमारा लक्ष्य था साझेदारी करना।'
उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपनी गलती से सबक लेकर आगे के मैचों में ध्यान देगी। शाहिदी ने कहा, 'हमारे पास अभी सात मैच और हैं, उन पर पूरा ध्यान लगाएंगे। उम्मीद करते हैं कि हम अपनी गलती से सबक लेंगे और उस पर काम करेंगे।'
अफगानिस्तान को अपना अगला मैच रविवार को गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इंग्लैंड की टीम जबरदस्त फॉर्म में है, जिसने हाल ही में बांग्लादेश को 137 रन के अंतर से मात दी थी। देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान उलटफेर करने में कामयाब होगा या नहीं।