अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 (CWC) में सफर खत्म हो गया है। टीम को अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि ओवरऑल अफगानिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के प्रदर्शन को लेकर टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने हर एक मैच में काफी कड़ा मुकाबला किया और भविष्य में टीम को इससे काफी फायदा होगा।
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और 9 मैचों में 7 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 244 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरज़ई ने 97 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रेसी वैन डर डुसेन ने 76 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हमने अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर किया था - हशमतुल्लाह शाहिदी
हशमतुल्लाह शाहिदी ने अफगानिस्तान के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मैच के बाद कहा,
एक कप्तान के तौर पर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। हमने हर एक गेम में आखिरी तक मुकाबला किया। हमें भविष्य के लिए काफी बड़ी सीख मिली है। जिस तरह से हमारे बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की, उससे हम काफी खुश हैं। इस टूर्नामेंट से पहले हम स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन हमने अपने वीक प्वॉइंट के बारे में बात की थी और इसका रिजल्ट देखने को मिला। सबको पता है कि हमारा स्पिन डिपार्टमेंट काफी अच्छा है।