वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने कई टीमों को हराया। अफगानिस्तान के इस परफॉर्मेंस को लेकर टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हशमतुल्लाह शाहिदी ने वर्ल्ड कप 2023 में परफॉर्म किया है, उससे पूरी दुनिया को काफी अच्छा संदेश गया है।
अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा। उन्होंने 9 में से 4 मुकाबले जीते और 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की टीम अगर एक और मुकाबला बेहतरीन तरीके से जीत लेती तो फिर सेमीफाइनल में जाने के प्रबल दावेदार होते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो जीतने के कगार पर थे लेकिन मैच नहीं जीत पाए थे।
हमने कई मैचों में काफी कड़ा मुकाबला किया - हशमतुल्लाह शाहिदी
हशमतुल्लाह शाहिदी अपनी टीम के इस परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कहा,
इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही हमने पूरी दुनिया को अच्छा संदेश दिया है। बड़ी टीमों के खिलाफ हमने आखिर तक मुकाबला किया है। रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हमने आखिर तक कड़ा मुकाबला किया। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी हमने आखिर तक संघर्ष किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारना हमारे लिए काफी शॉकिंग रहा था। अगले दिन भी हम अपनी इस हार से काफी हैरान थे। हालांकि मुझे अपनी टीम पर गर्व है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और 9 मैचों में 7 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 244 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरज़ई ने 97 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली।