पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन आलोचकों पर निशाना साधा है जो टीम के परफॉर्मेंस पर सवाल उठाते हैं। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक जब टीम हारने लगती है तो लोग कहते हैं कि बिरयानी की खाने की वजह से हार गए लेकिन जीतने पर ऐसा क्यों नहीं कहते हैं।
पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप 2023 में उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम इस वक्त सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। टीम को अभी तक चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और तीन मैचों में ही वो जीत पाए हैं। पाकिस्तान की टीम जब मुकाबले हार रही थी, तब डाइट को लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही थी।
इफ्तिखार अहमद ने आलोचकों पर साधा निशाना
इफ्तिखार अहमद के मुताबिक टीम के हारने पर काफी सवाल उठाए जाते हैं लेकिन जब टीम जीत हासिल करती है तो फिर डाइट पर क्यों कोई कुछ नहीं बोलता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,
जब पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो फिर ये लोग नहीं कहते हैं कि खिलाड़ी बिरयानी खाते हैं। जब हारते हैं तो फिर लोग क्यों कहते हैं कि बिरयानी खाते हैं। क्या हम सिर्फ बिरयानी खाने की वजह से हारते हैं। एक प्रोफेशनल के तौर पर हर एक खिलाड़ी खुद का आंकलन करता रहता है। अगर कोई बिरयानी खाता है या फिर कोई ऐसा काम करता है जो मुल्क के खिलाफ हो हम उसके खिलाफ हैं।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के चांसेस बढ़ गए हैं। टीम को अब अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे और न्यूजीलैंड को अपने दोनों मैच हारने होंगे। ऐसे में पाकिस्तान टीम की संभावना बनी हुई है।