ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच में पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक उनकी ये पारी काफी अहम है, क्योंकि वो पहली बार भारत में खेल रहे हैं और इसी वजह से यहां के कंडीशंस को समझना काफी जरूरी है।
पाकिस्तान टीम को अपने दूसरे वार्म-अप मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 351/7 का बड़ा स्कोर बनाया और जवाब में पाकिस्तान की टीम 337 रन ही बना पाई। बाबर आजम ने जरूर धुआंधार पारी खेली लेकिन उनके रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इफ्तिखार अहमद ने भी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 85 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली।
कॉन्फिडेंस के लिए इस बड़ी पारी की जरूरत थी - इफ्तिखार अहमद
मैच के बाद अपनी इस जबरदस्त पारी को लेकर इफ्तिखार अहमद ने बड़ा बयान दिया। पीसीबी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
ये एक अच्छा मैच था। कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत होती है। मैं इंडिया में पहली बार खेल रहा हूं तो यहां के कंडीशंस के हिसाब से अपने आपको एडजस्ट किया। हमारी दो विकेट भले ही गिर चुकी थीं लेकिन इंटेंट पॉजिटिव रखना था। खराब गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना जरूरी था और पार्टनरशिप लगानी थी। वनडे क्रिकेट में आपके पास काफी ज्यादा टाइम होता है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे टीम का कॉन्फिडेंस जरूर बढ़ा होगा। हालांकि गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है।