अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अभी तक वो 4 मैच जीत चुके हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में भी अफगानिस्तान ने बेहतरीन जीत हासिल की। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच के बाद जिस तरह से अफगानिस्तान ने खेल दिखाया, उसकी वजह से टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया।
वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान ने 111 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में सिर्फ 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (3/28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं। अफगानिस्तान 7 मैचों में 4 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है। अगर बचे हुए दो मैच वो जीत लेते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
भारत के खिलाफ अच्छा खेलने से काफी आत्मविश्वास मिला - जोनाथन ट्रॉट
जोनाथन ट्रॉट ने बताया कि अफगानिस्तान की टीम क्यों इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मुझे लगा कि भारत के खिलाफ मैच से वो कॉन्फिडेंस आया। निश्चित तौर पर हम मुकाबला हार गए थे लेकिन उससे हमें काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और एशिया कप में हम काफी सारे क्लोज मैच हार गए थे। हमने कहा था कि अगर एक या दो मैचों में अच्छा खेल गए तो फिर हमें वो कॉन्फिडेंस मिल जाएगा। हम ना केवल मैच जीतेंगे, बल्कि कुछ मैचों में डॉमिनेट भी कर सकते हैं।