World Cup 2023 में भारतीय टीम को इन तीन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे...इरफान पठान का बड़ा बयान

India v Australia - ODI Series: Game 3
India v Australia - ODI Series: Game 3

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का अधिकारिक तौर पर आगाज होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है और उससे पहले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के नजरिए से टीम इंडिया के सामने तीन बड़े सवाल होंगे, जिनके जवाब उन्हें ढूंढने होंगे।

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने सबसे पहले एशिया कप जीता और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा।

भारतीय टीम के सामने ये तीन बड़े सवाल हैं - इरफान पठान

वहीं इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम अगर इन तीन बड़े सवालों का जवाब ढूंढ लेती है तो फिर उनके लिए बेहतर रहेगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

वर्ल्ड कप के नजरिए से टीम इंडिया को तीन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। सबसे पहले तो आप कॉम्बिनेशन यानि प्लेइंग इलेवन अपनी पक्की कर लीजिए कि कौन सी टीम खेलने वाली है। दूसरी चीज अपनी फास्ट बॉलिंग का चयन करना है कि किसको बैठाना है और किसको खिलाना है। तीसरी चीज ये है कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को चिन्हित करना होगा और उसमें भी सबसे ज्यादा जरूरी है कि रविंद्र जडेजा बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें। वो नंबर 7 पर बैटिंग करते हैं तो ये पोजिशन काफी अहम हो जाती है। अगर इन तीन सवालों के जवाब मिल जाते हैं तो फिर भारत के लिए ये वर्ल्ड कप कमाल का होने वाला है।

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। पिछले कुछ समय से बैटिंग में वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now