2011 में भारत को वर्ल्ड कप का टाइटल जिताने वाले दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि अगर टीम इंडिया को इस बार वर्ल्ड कप जीतना है तो फिर उन्हें क्या करना होगा। युवराज सिंह के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों को दबाव को सोखना होगा और उन परिस्थितियों में बेहतर करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद दबाव में होने के बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल की, उसी तरह का प्रदर्शन उन्हें आने वाले मैचों में भी करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 200 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम ने सिर्फ दो रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम को दबाव में बेहतर खेल दिखाना होगा - युवराज सिंह
युवराज सिंह के मुताबिक जिस तरह से विराट कोहली और केएल राहुल ने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया उसी तरह के परफॉर्मेंस की जरूरत सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलो में होगी। उन्होंने आज तक पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि इस भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में जीतना चाहिए। पिछले मुकाबले में जो मुझे दिखा है कि किस तरह से दो बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारी खेली। मेरे हिसाब से दबाव को सोखना काफी अहम है। इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट काफी अलग है। अगर सेमीफाइनल में पहुंचे तो फिर वहां काफी ज्यादा दबाव आ जाता है। मुझे लगता है कि हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रेशर को हैंडल कर सकते हैं।