टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान के मुताबिक पाकिस्तान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से अब उनके गेंदबाजी की बजाय उनकी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा ज्यादा हो रही है।
वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान ने 111 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में सिर्फ 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (3/28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं। अफगानिस्तान 7 मैचों में 4 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है। अगर बचे हुए दो मैच वो जीत लेते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
अब अफगानिस्तान के बैटिंग के बारे में ज्यादा चर्चा होती है - इरफान पठान
इरफान पठान ने अफगानिस्तान की एक और जीत के बाद ट्वीट करके बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से पूरी बातचीत उनकी गेंदबाजी की बजाय अब बल्लेबाजी के बारे में होने लगी है। उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कई ऐसे मैच रहे हैं, जहां पर अफगानिस्तान ने रन चेज करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार रही है। इससे पहले सिर्फ टीम के गेंदबाजी की चर्चा होती थी लेकिन अब बल्लेबाजी की भी काफी तारीफ होती है।