इरफान पठान ने World Cup 2023 के लिए इस टीम को बताया सबसे प्रबल दावेदार, दिया बड़ा बयान

India v Australia - ODI Series: Game 3
India v Australia - ODI Series: Game 3

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की ट्रॉफी कौन जीतेगा, इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय टीम को इस बार वर्ल्ड कप टाइटल जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। इरफान पठान के मुताबिक भारत के पास वो क्षमता है कि वो विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं।

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। टीम ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की। पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। इन तीन मैचों की सीरीज के दौरान भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया और लगभग सबका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। भारत ने हाल ही में एशिया कप का टाइटल भी जीता था। इसी वजह से टीम इंडिया काफी जबरदस्त नजर आ रही है।

भारतीय टीम का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है - इरफान पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने भारत को फेवरिट बताया। उन्होंने टीम इंडिया की खासियत बताते हुए कहा,

मैं देखना चाहता हूं कि भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है। मैं टीम इंडिया को फेवरिट टीमों में से एक मानता हूं। एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम ने जिस तरह से खेला है, मुझे लगता है कि टीम के सारे बॉक्स टिक हैं। टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी ज्यादा परफॉर्म कर रहे हैं। मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है, जो एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। इससे पता चलता है कि टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ भी कितना ज्यादा मजबूत है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now