भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम किसी भी टीम के खिलाफ कोई खास तैयारी नहीं करती है। हर एक टीम के खिलाफ मैच के लिए एक जैसी ही तैयारी रहती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक अच्छा रहा है। भारतीय टीम ने एक मैच जीता है और पाकिस्तान ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब 14 अक्टूबर को दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही तरफ के फैंस में काफी उत्साह है। मुकाबला अहमदाबाद में होगा जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं और इस दौरान पूरी तरह से स्टेडियम के भरे रहने की संभावना है।
हम दूसरी टीमों की बजाय खुद पर फोकस करते हैं - जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद जब जसप्रीत बुमराह से पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन टीम की तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
हर एक टीम में बल्लेबाज होंगे और गेंदबाज भी होंगे। हमारी टीम में भी बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। हम किसी भी टीम के लिए कोई स्पेशल तैयारी नहीं कर रहे हैं। हमारा फोकस केवल खुद के ऊपर रहता है और हम ये नहीं देखते हैं कि सामने कौन सी टीम है। हमें ये पता है कि अगर हमने अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से खेला तो बाकी चीजें अपने-आप सही हो जाएंगी। इसलिए हम अपनी टीम और अपनी तैयारी पर फोकस कर रहे हैं। हम अपनी खुद की चीजों पर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। इससे हमें ज्यादा बेहतर मौका मिलता है। हमारी टीम का फोकस केवल इसी चीज पर है।
आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था तो उसमें भारतीय टीम ने बेहद आसानी के साथ जीत हासिल की थी।