इससे पता चलता है कि अफगानिस्तान में...पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कोच का बड़ा बयान

India Cricket WCup
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया

अफगानिस्तान को पाकिस्तान (AFG vs PAK) के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की इस जीत से पता चलता है कि उनके पास कितना टैलेंट है और इस जीत से निश्चित तौर पर उनके देश में क्रिकेट को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

अफगानिस्तान का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक दो बड़ी टीमों को हराया है। सबसे पहले उन्होंने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया और उसके बाद चेन्नई में पाकिस्तान को हरा दिया। इन दो जीत के बाद टीम के हौंसले बुलंद हैं।

जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान की जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और जब उनसे इस परफॉर्मेंस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से इससे पता चलता है कि इस देश में कितना ज्यादा टैलेंट है। हम इंग्लैंड जैसी टीम को भी हराने में कामयाब रहे। इस तरह के परफॉर्मेंस से आने वाली जेनरेशन क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होगी। खिलाड़ी फील्डिंग और फिटनेस पर काम करेंगे। मैंने देखा कि खिलाड़ी आज पूरी तरह से फिट थे और पूरे 50 ओवरों तक अच्छी फील्डिंग की। इब्राहिम जादराण ने काफी अच्छा फिटनेस दिखाया।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment