इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में काफी खराब रहा है और टीम को लगातार मैचों में हार मिली है। इसी वजह से इंग्लैंड अब सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है। इसको लेकर टीम के कप्तान जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो खुद कप्तान के तौर पर इस वर्ल्ड कप में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम के ऊपर भी उसका असर देखने को मिला है।
वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और उनका सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका टॉप-8 में रहना भी अब काफी मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे लेकिन अब वो लगातार मुकाबले जीत रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के ऊपर अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
मेरे खराब प्रदर्शन से टीम के अंदर आई नकारात्मकता - जोस बटलर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोस बटलर ने इंग्लैंड टीम की लगातार हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। जोस बटलर ने कहा,
मेरा परफॉर्मेंस काफी खराब रहा और इसी वजह से टीम के ऊपर उसका काफी ज्यादा असर पड़ा। बटलर के मुताबिक जब कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो फिर टीम के अंदर वो नकारात्मकता आ जाती है।
आपको बता दें कि जोस बटलर का खुद का परफार्मेंस वर्ल्ड कप 2023 में उतना अच्छा नहीं रहा है। वो लगातार बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए हैं।