इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 (CWC) में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी हार का सामना करना पड़ा और इसको लेकर टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने निराशा जाहिर की है। जोस बटलर ने कहा कि हम काफी उम्मीद के साथ इंडिया आए थे लेकिन हमारा प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है। बटलर के मुताबिक इस मुकाबले में बल्लेबाजी थोड़ी अच्छी रही लेकिन इसके बावजूद हम मुकाबला हार गए।
वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और उनका सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका टॉप-8 में रहना भी अब काफी मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे लेकिन अब वो लगातार मुकाबले जीत रहे हैं।
कप्तान के तौर पर ये मेरे लिए खराब दौर है - जोस बटलर
जोस बटलर ने टीम की इस हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
निश्चित तौर पर हम इस हार से निराश हैं। मैच के बाद हमारे बीच यही बातचीत हो रही थी। आज बल्लेबाजी में ज्यादा सुधार देखने को मिला। अगर आप 30 रन से हारते हैं तो फिर कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। एक कप्तान के तौर पर मेरे लिए ये काफी खराब दौर है। इंडिया में हम काफी उम्मीदों के साथ आए थे लेकिन उस हिसाब से हमने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। हमने उनको छोटी-छोटी साझेदारियां बनाने दीं। ओस पड़ रही थी और इसी वजह से हमें जीत का भरोसा था लेकिन हम पीछे रह गए। मैं भी बल्लेबाजी में बेहतर नहीं कर सका।