वही पुरानी कहानी...भारत के खिलाफ मिली हार के बाद जोस बटलर ने दिया चौंकाने वाला बयान

India Cricket WCup
इंग्लैंड टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा

इंग्लैंड (England Cricket Team) को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। टीम को मिली इस हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई और बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से नहीं खेला।

वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229/9 का मामूली स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया।

हमारे ऊपर स्कोर बोर्ड का दबाव नहीं था - जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टीम को मिली एक और हार से काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा,

ये काफी निराशाजनक परफॉर्मेंस था। जब हमने देखा कि 230 रन बनाने हैं तो फिर हमें लगा था कि ये स्कोर हम हासिल कर लेंगे लेकिन एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई। मुझे नहीं पता था कि ओस आएगी या नहीं लेकिन हम इस टार्गेट को हासिल करना चाहते थे। गेंदबाजी में हमने अच्छा दबाव बनाया था। अगर आप ये कहते कि सिर्फ 230 रन ही हमें बनाने हैं तो फिर हम काफी खुश होते। मैं बल्लेबाजी में आकर प्रेशर को हटाना चाहता था और उसके बाद पार्टनरशिप करके इंडियन टीम के मोमेंटम को तोड़ना था। हालांकि हम उस स्किल को एग्जीक्यूट नहीं कर पाए। 230 रन चेज करते हुए हमारे ऊपर स्कोर बोर्ड का कोई दबाव नहीं था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now