इंग्लैंड पर मंडराया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा, कप्तान जोस बटलर ने दिया ये बड़ा बयान

India Cricket WCup
इंग्लैंड की टीम एक और मुकाबला हार गई

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लगातार मुकाबले हार रही है और इसकी वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। इसकी वजह ये है कि वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मैच खत्म होने तक टॉप-7 टीमें ही इसके लिए क्वालीफाई कर पाएंगी और इंग्लैंड की टीम अभी निचले पायदान पर है। जोस बटलर के मुताबिक उन्हें इसके बारे में पता है और वो आने वाले मैचों में जीत की कोशिश करेंगे।

इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में पांच मुकाबले हार चुकी है और सिर्फ एक ही मैच वो जीत पाए हैं। टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है तो फिर बचे हुए मुकाबले जीतकर टॉप-7 टीमों में जगह बनानी होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन को लेकर जोस बटलर का बड़ा बयान

मैच के बाद जोस बटलर से इस बारे में सवाल पूछा गया कि टॉप टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी में जा सकती हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

हमें पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का क्वालीफिकेशन भी दांव पर लगा हुआ है। हालांकि अभी हमें कई सारे मुकाबले खेलने बाकी हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229/9 का मामूली स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now