इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भले ही इंग्लैंड ने पिछली बार वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और उनकी टीम के ऊपर डिफेंडिंग चैंपियन का टैग लगा है, लेकिन वो किसी चीज को डिफेंड करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। जोस बटलर के मुताबिक टीम का ध्यान सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने पर है।
इंग्लैंड ने पिछली बार का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर उन्होंने टाइटल अपने नाम किया था। इसी वजह से वो इस बार डिफेंडिंग चैंपियन हैं। अगर इंग्लिश टीम की बात करें तो वो इस बार भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं।
हम अब बीती बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं - जोस बटलर
वहीं जोस बटलर का कहना है कि टीम का एप्रोच ये नहीं है कि हमने पिछली बार ट्रॉफी जीती थी तो इस बार भी जीतना ही है। टीम अपना ध्यान सिर्फ अच्छे खेल पर लगा रही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,
हम किसी चीज को डिफेंड करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम केवल वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। जो स्थिति बाकी टीमों की है, हम भी उसी स्थिति में हैं। जो बीत चुका है, वो बीत चुका है। आप चीजों को उसी तरह से दोहरा नहीं सकते हैं। चैंपियन होना और डिफेंडिंग चैंपियन होना शानदार बात है और मैं ये नहीं कह रहा कि हमने पूरी तरह से उन चीजों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अब वो चीज हो चुकी है और उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम इस बार कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले जोस बटलर ने कहा था कि उनके खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने का एक्सपीरियंस हो और इसका टीम को फायदा हो सकता है।