बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) भारत के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बांग्लादेश टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद ने शाकिब अल हसन को लेकर उम्मीद जताई है कि वो टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेल सकते हैं। खालिद महमूद के मुताबिक शाकिब अल हसन का एक और टेस्ट होगा और उसके बाद ये फैसला हो जाएगा कि वो इस मैच में खेल पाएंगे या नहीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान शाकिब अल हसन इंजरी का शिकार हो गए थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि शाकिब को लेफ्ट क्वाड में चोट लग गई थी और इसी वजह से उन्हें अपना स्कैन कराना पड़ा था।
शाकिब अल हसन अब बेहतर लग रहे हैं - बांग्लादेश टीम डायरेक्टर
बांग्लादेश टीम डायरेक्टर के मुताबिक शाकिब ने अच्छी रिकवरी कर ली है और फाइनल स्कैन के बाद पता लग जाएगा कि वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,
शाकिब अल हसन बेहतर हो रहे हैं। अब उनको दर्द नहीं है। हालांकि हमें अच्छी तरह से तभी पता चल पाएगा, जब वो नेट्स में गेंदबाजी करेंगे। वो विकेटों के बीच दौड़ भी लगाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि वो भारत के खिलाफ खेल सकेंगे। उनका एक और स्कैन होगा और उसके बाद पता चल जाएगा कि उनकी स्थिति क्या है। वो अभी ठीक लग रहे हैं और इसकी वजह से हमें उनको लेकर काफी उम्मीद है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में शाकिब ही बांग्लादेश की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं, ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। बांग्लादेश ने अभी तक वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें दो मैचों में हार मिली है और एक मुकाबला उन्होंने जीता है। भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर को उनका मैच होगा।