ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली पहली जीत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी सबसे अच्छी रही। शोएब अख्तर के मुताबिक केएल राहुल ने विराट कोहली (Virat Kohli) से भी बेहतर बल्लेबाजी की, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी चांस नहीं दिया कि उन्हें आउट कर सकें।
दरअसल 200 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम ने सिर्फ दो रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली। हालांकि विराट कोहली को शुरु में ही एक जीवनदान मिल गया। मिचेल मार्श ने उनका आसान सा कैच टपका दिया था।
केएल राहुल की पारी काफी जबरदस्त रही - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक विराट कोहली ने एक चांस ऑस्ट्रेलिया को दिया था लेकिन केएल राहुल की पारी एकदम बेदाग थी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
भारत ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की और ये जीत उन्हें केएल राहुल के बदौलत मिली है। उन्होंने अपनी एक अथॉरिटी सेट की और बताया कि वो अब एक अलग लीग में हैं। वो मिडिल ऑर्डर में काफी अहम हैं। विराट कोहली ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन उन्होंने मौका दिया था, जबकि केएल राहुल मुश्किल परिस्थितियों में आए थे और उन्होंने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को मौका नहीं दिया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को विराट कोहली और केएल राहुल के पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।