सेमीफाइनल मुकाबले में इस तरह से न्यूजीलैंड को हराएगी टीम इंडिया, कुलदीप यादव ने खोला बड़ा राज

India Cricket WCup
कुलदीप यादव काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं

टीम इंडिया के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) किस तरह से इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा सकती है। कुलदीप यादव के मुताबिक शुरुआत में विकेट चटकाना जरूरी होगा और तभी भारतीय टीम कीवी टीम के ऊपर दबाव बना सकती है।

इंडियन टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की और अपने लगातार जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। टीम का अगला मैच सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड की टीम हमेशा ही भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करती आई है।

हमें न्यूजीलैंड के शुरुआती विकेट जल्द चटकाने होंगे - कुलदीप यादव

नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

इस वेन्यू पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। यहां पर बाउंस होता है और अक्सर बल्लेबाज यहां पर डॉमिनेट करते हैं। वनडे में गेंदबाजों के पास वापसी के लिए काफी समय होता है। हालांकि अगर आपको विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाना है तो फिर शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि टीम इंडिया इस बार लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को एक बार हरा चुकी है। भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप से न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाने के सिलसिले को भी तोड़ा था।

आपको बता दें कि टीम इंडिया का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा रहा है। टीम ने 9 में से 9 मुकाबले जीते हैं और लगातार विरोधी टीमों पर डॉमिनेट किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment