ये गुस्सा करने का समय नहीं है...ऑस्ट्रेलिया की करारी हार को लेकर दिग्गज बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

Australia v South Africa - ICC Men
Australia v South Africa - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का आगाज बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार दो मुकाबलों में हार मिल चुकी है और इसी वजह से प्लेयर्स पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशन का मानना है कि इस वक्त एक दूसरे पर अंगुली उठाने से ज्यादा जरूरी है कि अगले मुकाबलों पर ध्यान लगाया जाए। लैबुशेन के मुताबिक टीम अभी भी टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में ही सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन इसके अलावा टॉप ऑर्डर के सारे ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में छह कैच ड्रॉप किए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

हमें अब अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे - मार्नस लैबुशेन

मार्नस लैबुशेन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुकाबले में मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हम इस परफॉर्मेंस से निराश हो सकते हैं। हम कई सारी चीजों को लेकर निराशा जाहिर कर सकते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में बैठकर गुस्सा नहीं कर सकते हैं। हमें टूर्नामेंट में वापसी करनी होगी। तीन दिन में श्रीलंका के साथ हमारा मुकाबला है और मुझे नहीं पता कि प्वॉइंट्स टेबल कैसे काम करता है, क्योंकि ये मेरा पहला वर्ल्ड कप है लेकिन अब हमें यहां से सारे ही मुकाबले जीतने होंगे। तभी हम सेमीफाइनल में जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार वर्ल्ड कप इसीलिए जीता है, क्योंकि उन्होंने दबाव में अच्छा खेला है। अभी ये शुरुआत है, चीजें खत्म नहीं हुई हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications